Jaunpur News: अनिल कुमार व सफीउल्लाह अंसारी को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पाठ्यक्रम समिति में नियुक्त

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। बयालसी पी.जी. कॉलेज, जलालपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार और डॉ. सफीउल्लाह अंसारी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा समाजशास्त्र विषय के विशेषज्ञ के रूप में पाठ्यक्रम समिति में नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि की घोषणा के साथ ही सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बधाई पत्र प्राप्त होने पर कॉलेज परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में, डॉ. अनिल कुमार को बहुआयामी प्रगति पत्र (H.P.C.) और प्रश्नपत्रों के मानकीकरण के लिए 07 से 11 जुलाई 2025 तक प्रस्तावित कार्यशाला में भाग लेने हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आमंत्रित किया गया है। 

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने इस कार्यशाला में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने के लिए डॉ. अनिल कुमार को सहर्ष अनुमति प्रदान की है।इस अवसर पर प्राचार्या, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने डॉ. अनिल कुमार और डॉ. सफीउल्लाह अंसारी को हार्दिक बधाई दी। प्राचार्या डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने कहा, "यह नियुक्ति न केवल कॉलेज, बल्कि पूरे जलालपुर क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। डॉ. अनिल कुमार और डॉ. सफीउल्लाह अंसारी ने अपनी विद्वता और समर्पण से प्रदेश स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन किया है। समस्त कॉलेज परिवार की ओर से उन्हें साधुवाद और शुभकामनाएं।" यह उपलब्धि बयालसी पी.जी. कॉलेज के शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजकीय पॉलिटेक्निक में धूमधाम से मना विदाई समारोह

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें