Jaunpur News: हत्या की घटना से सम्बन्धित 5 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से आलाकत्ल चाकू बरामद

नया सवेरा नेटवर्क

मुफ्तीगंज, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में शमशेर हत्याकांड में पुलिस ने 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चाकू बरामद किया गया। वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि वह अपने भाई शमसेर उर्फ साधू चौहान के साथ अपने खेत में पानी देखने गया था कि मई रोड गोदाम पोस्ट (पसेंवा) के पास समय करीब 12.30 बजे दिन में पुराने विवाद को लेकर मेरे गांव के ही किशन सिंह पुत्र बबलू सिंह, कौशल सिंह पुत्र बबलू सिह, प्रिन्स सिंह पुत्र सेसई सिंह व डब्लू सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह तथा जीशू पाठक पुत्र बबलू पाठक अपने हाथ में लाठी डण्डा, कुल्हाड़ी व असलहा के साथ आये। कहने लगे कि साले तुम लोगों का मन बढ़ गया है। मुझे और मेरे भाई पर लाठी डण्डा कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करना प्रारम्भ किये। जिससे मुझे व मेरे भाई साधू उर्फ शमसेर चौहान को काफी चोटें आयी। जब गांव के लोग आये तो वह भाग गये, मैं अपने भाई साधू उर्फ शमशेर चौहान को सरकारी अस्पताल केराकत ले आया, जहां पर डाक्टर ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। 

आरोपियों पर केराकत में मु.अ.सं. 209/25 धारा- 103(1), 190, 191(2), 191(3), 115(2), 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।  मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बेलाव पुल व मंदिर के मध्य जो गिरफ्तारी के डर से झाडियों के पास से छिपकर बैठे थे, को गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बन्ध में चेक पोस्ट बेलाव पर गहनता से पूछताछ की गई तो गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण मुकदमा उपरोक्त की घटना से सम्मिलित होना स्वीकार किये। अभियुक्त कुँवर सिंह उर्फ डब्लू उपरोक्त द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक केराकत अवनीश कुमार राय, विजय शंकर यादव, निरीक्षक अपराध, उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद, उ.नि. आशुतोष गुप्ता, हे.का. राकेश कुमार सिंह, हे.का.राजेश कुमार सिंह, हे.का विनोद यादव, हे.का.नन्दलाल यादव, हे.का.रणजीत सिंह, हे.का.अजय यादव, हे.का.संजय यादव, का.जितेन्द्र कुमार, का. अनिल कुमार सिंह शामिल रहे।

9thAnniversary: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें