Jaunpur News: जनपद में शांतिभंग के 17 आरोपी गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षेण एवं दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा शांति भंग करने हेतु 1.तबरेज हैदर पुत्र जाने आलम उम्र 34 वर्ष 2. मिर्जा सलमान हैदर पुत्र मिर्जा आमिर अहमद उम्र 39 वर्ष 3.दिलशाद पुत्र अंसार उम्र 35 वर्ष 4.सिराज अली पुत्र रमजान अली उम्र 40 वर्ष 5. जाकिर हुसैन पुत्र मो0 जफर उम्र 40 वर्ष 6. रजि हैदर पुत्र नन्हू उम्र 19 वर्ष 7. शहबाज पुत्र जमील अहमद उम्र 20 वर्ष 8. काशिम हैदर पुत्र रियाज हैदर उम्र 32 वर्ष 9.मेहताब हुसैन पुत्र इकबाल उम्र 30 वर्ष 10 यावर अब्बास पुत्र मेहताब उम्र 28 वर्ष 11 गिजान खाँ पुत्र मुजाहिज मुस्तफा 30वर्ष 12.मो0 सैफ पुत्र मोफिद य़उम्र 22वर्ष 13.अब्बास मेहदी पुत्र करायम मेहदी उम्र 38 वर्ष 14 सरफराज उर्फ शानू पुत्र अजीज उम्र 38 वर्ष 15 इमरान हैदर पुत्र अली हसनैन उम्र 45 वर्ष 15.मुनैवर अली पुत्र सरीफ उम्र 48 वर्ष समस्त निवासीगण बलुआघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 17. हुसैन हसन पुत्र अब्बास हसन उम्र 45 वर्ष निवासी पानदरीबा थाना कोतवाली जनपद गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये सि0टी0 मजिस्ट्रेट के समक्ष भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बारावफात को स्थानीय अवकाश घोषित