UP News: हजारो श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गंगा दशहरा सकुशल सम्पन्न | Naya Sabera Network
डीएम ने अधिकारियों के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा
नया सवेरा नेटवर्क
बदायूं। जनपद बदायूं में ज्येष्ठ मास के गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर कछला गंगा घाट पर स्नान, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठानों हेतु की गई तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी अवनीश राय ने गुरुवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कछला घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने घाट के दोनों ओर व पुल से भी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने घाट पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर, पुलिस एवं होमगार्ड्स की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
यह भी पढ़ें | UP News: युवा सेवक संघ के जरिए जनसेवा करेंगे पार्थ गौतम | Naya Sabera Network
जिलाधिकारी ने घाट पर स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वाेपरि बताते हुए कहा कि प्रशासन एवं पुलिस बल घाटों पर अतिरिक्त निगरानी रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था एवं गंगा घाट की व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही न बरती जाए। इस अवसर पर एसएसपी ब्रजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
![]() |
Ad |