Jaunpur News: बैसाखी के भरोसे 11 हजार वोल्ट का पोल, खतरे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा

जिला पंचायत सदस्य शिव प्रताप सिंह ने की शिकायत

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ थाना अन्तर्गत केशवपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय रामीपुर के पास से होकर गुजरने वाला 11 हजार वोल्ट का पोल पूरी तरह से जर्जर होकर टूट गया है और बैसाखी के भरोसे खड़ा है। ऐसे में यहां पर बड़ा हादसा भी हो सकता है। विद्यालय के बच्चों एवं ग्रामीणों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इसकी शिकायत जिला पंचायत सदस्य शिव प्रताप सिंह उर्फ नाटे द्वारा जिलाधिकारी, एसडीओ सहित विद्युत विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों से की गई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाजसेवा पुनीत कार्य : सीमा द्विवेदी

उन्होंने मांग की है कि इस पोल को तत्काल बदला जाए ताकि कोई अनहोनी न हो सके। नाटे सिंह ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार शिकायतों के बावजूद इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा हो। ग्रामीणों का भी कहना है कि कई बार विभागीय कर्मचारियों को जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें