Jaunpur News: झाड़ी में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
हत्या की आशंका जता रहे ग्रामीण
शरीर पर कई जगह दिख रहे चोट के निसान
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास जंगल के एक गड्ढे में एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान भी दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शोभनाथ यादव पुत्र भगौतीदीन यादव ने थाने पर लीखित तहरीर देते हुए बताया हमारे भतीजे संदीप यादव 24 वर्ष पुत्र विजय कांत यादव निवासी भगवान पुर शाम पांच बजे इनवेटर लगवा कर मिस्त्री को छोड़ने /डाल दूबे का पूरा/भगवान पुर गये थे पर देर रात नहीं आने पर रात लगभग नौ बजे के करीब घर के लोगों से फोन पर बात हुई जिसमें बताया गया थोड़ी देर बाद आ जाऊंगा पर देर रात तक न आने पर घर वाले खोज बीन करने लगे।
घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर टूटी अवस्था में बाइक मिली पर युवक नहीं मिला खोजबीन के दौरान सुबह लगभग पांच बजे के करीब घर से थोड़ी दूरी में जंगल के पास एक गड्ढे में युवक का शव मिला जिसके शरीर पर चोट के कईं निसान दिख रहे थे सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक विभाग द्वारा जांच करवा अन्य परिक्षण हेतु शव को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। मृतक के पिता रोजगार हेतु मुंबई में रहते हैं चार भाई बहनों में दूसरे पुत्र के रूप में मृतक संदीप यादव सूरत शहर में रहते थे। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया घटना संधिकत लग रही है। सही जानकारी पी एम होने के बाद ही चल सकता है। पीड़ित द्वारा तहरीर मिला है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिव मंदिर में रखे दानपात्र तोड़कर चोरी
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news