UP News: बाराबंकी पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार, नकदी और बाइक बरामद | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बाराबंकी। देवा कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने स्वाट सर्विलांस टीम की मदद से गैर जनपद के शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर नगदी समेत मोटरसाइकिल बरामद की है। गुरुवार की देर रात जब देवा पुलिस वांछित अपराधियों की तलाश में गस्त कर रही थी। तभी माती सैहारा रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार आते हुए दिखा पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने अपनी मोटरसाइकिल तेज कर दी। पुलिस ने जब पीछा किया तो उसने पुलिस पर अवैध कट्टे से फायर झोंक दिया।
बचाव में जब पुलिस ने भी फायर किया तो शातिर अपराधी के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर पड़ा और पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम सैज हुसैन उर्फ फैयाज हुसैन पुत्र अंजुम हुसैन निवासी गुल्ला बीर कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच बताया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: कमला अंकिबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट और BMC की जोड़ी ने मिलकर मनाया वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर साफ-सफाई | Naya Sabera Network
उसने यह भी बताया कि वह ग्वारी चौराहा थाना गोमती नगर में इस समय रह रहा है। उसने ही 2 मई को वेयर हाउस से इलेक्ट्रॉनिक सामान व कॉपर की कीमती छड़ को अपने तीन अन्य साथियों के साथ चोरी किया था। जिनको लखनऊ की गुडंबा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है। चोरी के मामले में यह फरार चल रहा था। जिसे देवा पुलिस ने बीती देर रात गिरफ्तार किया। इसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध कट्टा,एक 315 बोर कारतूस जिंदा, व एक खोखा 315 बोर बरामद कर घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया की घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी इससे और पूछताछ की जाएगी।
![]() |
Ads |