Jaunpur News: खंभा गाड़ने को लेकर हुई मारपीट में 4 लोग घायल
अरशद हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में रविवार 3 बजे के लगभग सड़क के किनारे बिजली का खंभा गाड़ने को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि बेलवा चौराहे पर विनोद मोदनवाल और रामचंद्र चौहान की अगल-बगल दुकान है। दोनों की दुकान के मध्य में बिजली विभाग का खंभा गाड़ा जा रहा था जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी जिससे एक पक्ष से विनोद मोदनवाल, सौरभ मोदनवाल, चंद्रशेखर व गौरव घायल हो गए। दूसरे पक्ष से प्रभात व गणेश को मामूली चोटें आई। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तिलकधारी पीजी कॉलेज की प्रतिष्ठा पर सुनियोजित आघात का आरोप
![]() |
विज्ञापन |