UP News: हाइवे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत | Naya Sabera Network

UP News: हाइवे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे थाना रोजा क्षेत्र में लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर अटसलिया पुल के पास हाइवे पर पंचर खड़ी एक ट्रेक्टर ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में जनपद सम्भल के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला कबीरइसरा निवासी शकील तथा रुकन्दीसराय निवासी जाकिर की मृत्यु हो गई और जालअफ्सरा निवासी सोएब, सलाखपुर निवासी असरफ,रुकन्दीसराय निवासी नौसाद तथा थाना हयातनगर क्षेत्र के मुजफ्फरपुर निवासी रासिद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | UP News: बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, 1 लाख रुपये का था इनामी | Naya Sabera Network

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी लोग भट्टा मजदूर हैं और उनकी उम्र 20 से 40 वर्ष होगी। यह लोग लखनऊ से वापस अपने गृह जनपद सम्भल जा रहे थे। ट्रेक्टर ट्राली का टायर पंचर हो गया तो चालक ने ट्रेक्टर ट्राली डिवाइडर के किनारे खड़ी की और टायर बदलने लगा। वहीं, ट्रेक्टर ट्राली पर सवार कुछ लोग भी नीचे उतर आए। जबकि कुछ लोग ट्रेक्टर ट्राली पर ही बैठे रहे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटा कर वाहनों का आवागमन फिर से चालू कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक और चालक को भी हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें