UP News: साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के 54 हजार कराए वापस

नया सवेरा नेटवर्क

मुरादाबाद। साइबर सेल ने मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी युवक को डेढ़ साल पूर्व ऑनलाइन ठगी के ₹54,000 शनिवार को वापस कराए। पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने पीड़ित को रकम वापस पहुंचाने का प्रमाण पत्र सौंपा। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम भटावाली निवासी मोहम्मद तंजीम अहमद पुत्र मुस्तकीम अहमद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि 19 फरवरी को उनके बैंक खाते से 54,000 की ठगी हो गया थी। पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात सुभाष चंद्र गंगवार के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते से गया सम्पूर्ण पैसा पीड़ित के खाते में वापस कराया गया। पीड़ित के खाते से गया पैसा मिलने पर पीड़ित द्वारा उच्चाधिकारियों व साइबर सेल मुरादाबाद प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

यह भी पढ़ें | UP News: गंगा स्नान करते समय संगम में डूबी किशोरी, तलाश जारी

सुभाष चंद्र गंगवार ने साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों से अपील की कि साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी इकट्ठा करते हैं और इसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते हैं। किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी साझा-शेयर न करें। ईमेल, मैसेजिंग ऐप या इन्सटैंट मैसेंजर पर प्राप्त लिंक्स पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें और यदि आप उनकी सत्यता पर विश्वास नहीं करते, तो हमेशा भेजने वाले या उनकी आधिकारिक हेल्पलाइन से संपर्क करें। ऑनलाइन बैंकिंग या ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए कभी भी सार्वजनिक/ मुफ्त वाईफाई का उपयोग न करें। साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें