Lucknow News: जातिगत विभाजन करने वालों पर सीएम योगी ने साधा निशाना, फिर बोले- एक रहोगे तो नेक रहोगे

UP News CM Yogi targeted those who divide on the basis of caste, then said- If you stay united, you will remain noble

लखनऊ में दानवीर भामाशाह जयंती व व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ भव्य आयोजन 

माफिया के सामने नाक रगड़ते थे जाति के नामपर बांटने वाले : योगी आदित्यनाथ 

सीएम ने स्वामी विवेकानंद और डॉ अंबेडकर की सहायता करने वाले राजाओं का किया उल्लेख 

कहा- सात्विक दान और सहयोग से ही दुनिया को मिले बाबा साहब और स्वामी विवेकानंद जैसे रत्न

कुछ लोग पहले नौकरी के नाम पर वसूली करते थे, अब जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं : योगी आदित्यनाथ 

भामाशाह का त्याग ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना का प्रतीक : मुख्यमंत्री 

जब-जब महाराणा प्रताप की चर्चा होगी, तब-तब दानवीर भामाशाह भी किये जाएंगे याद : योगी आदित्यनाथ

जब बदमाशों और माफिया का यमराज ने जब काटा टिकट तो घड़ियाली आंसू बहाने लगे कुछ लोग : सीएम योगी 

भामाशाह जयंती पर प्रत्येक वर्ष लखनऊ और हर जिले में सम्मानित किये जाएं सर्वाधिक टेक्स देने वाले व्यापारी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और नदी पुनरोद्धार अभियान के साथ जुड़ने के लिए व्यापारियों का किया आह्वान 


UP News CM Yogi targeted those who divide on the basis of caste, then said- If you stay united, you will remain noble

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। दानवीर भामाशाह जयंती और व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को लोकभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातिगत विभाजन पैदा करने वालों को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए माफिया के सामने नाक रगड़ी और सत्ता को गिरवी रख दिया था। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले आज भी घूम-घूमकर समाज को बांट रहे हैं। पहले नौकरी के नाम पर वसूली करते थे, अब जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। इसीलिए मैं कहता हूं कि 'बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे।' समारोह में मुख्यमंत्री ने दानवीर भामाशाह के आदर्शों को अपनाने और समाज को जातिगत विभाजन से मुक्त रखने का आह्वान किया। उन्होंने व्यापारियों को राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए उनकी सुरक्षा, सम्मान और कल्याण के लिए डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। 

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को शिकागो धर्म सम्मेलन में भेजने के लिए मैसूर के राजा चामराजेन्द्र वाडियार और खेतड़ी के राजा अजीत सिंह के सहयोग की चर्चा की। साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को विदेश पढ़ाई के लिए वडोदरा के राजा सैयाजीराव गायकवाड द्वारा दी गई स्कॉलरशिप का जिक्र करते हुए कहा कि इन महापुरुषों के सहयोग में जाति कहां थी? ये सहयोग सात्विक और सकारात्मक भाव से किया गया, जिसके परिणामस्वरूप विश्व को विवेकानंद और अंबेडकर जैसे रत्न मिले। 

UP News CM Yogi targeted those who divide on the basis of caste, then said- If you stay united, you will remain noble

दानवीर भामाशाह का योगदान समाज के लिए प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने दानवीर भामाशाह के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि भामाशाह का जन्म 29 जून 1547 को राजस्थान में हुआ था। उनकी व्यापारिक कुशलता और मेवाड़ राजवंश के प्रति निष्ठा के कारण उन्हें महामंत्री बनाया गया। हल्दीघाटी के युद्ध में जब महाराणा प्रताप को संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ा, तब भामाशाह ने अपनी पूरी संपत्ति महाराणा को समर्पित कर दी। इस सहयोग से महाराणा प्रताप ने अकबर की सेना से मेवाड़ व चित्तौड़गढ़ के किलों को वापस लिया। सीएम योगी ने कहा, कि भामाशाह का यह त्याग ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा था कि यह संपत्ति देश से ही अर्जित की गई है और इसे देश के लिए समर्पित करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब जब महाराणा प्रताप की चर्चा होगी, तब तब दानवीर भामाशाह भी याद किये जाएंगे। 

UP News CM Yogi targeted those who divide on the basis of caste, then said- If you stay united, you will remain noble

व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान सरकार का संकल्प

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि 2016 में लखनऊ में एक व्यापारी की निर्मम हत्या हुई थी, सुल्तानपुर में सराफा व्यवसाई को गोली मारी गई थी। उस समय की सरकार लुटेरों और बदमाशों को संरक्षण दे रही थी। हमारी सरकार ने व्यापारी और बेटी की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा। हमने कहा कि इनकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का टिकट यमराज काटेंगे। जब बदमाशों का हिसाब हुआ, तब जाति के नाम पर बांटने वाले घड़ियाली आंसू बहाने लगे। उन्होंने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसने परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा दिया और करोड़ों लोगों को रोजगार मिला। वहीं, पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर बांटने वालों ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ का मॉडल चलाया और कानून व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार व्यापारियों के हितों को संरक्षण देने और उनकी सुरक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

UP News CM Yogi targeted those who divide on the basis of caste, then said- If you stay united, you will remain noble

हर वर्ष प्रत्येक जनपद में आयोजित होगा व्यापारी कल्याण दिवस 

मुख्यमंत्री ने जीएसटी विभाग को निर्देश दिया कि प्रत्येक वर्ष प्रदेश के शीर्ष 10 जीएसटी देने वाले व्यापारियों को लखनऊ में और प्रत्येक जनपद के शीर्ष 10 व्यापारियों को स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि दुर्घटना का शिकार होने वाले जीएसटी देने वाले व्यापारियों को सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता इस दिन प्रदान की जाए।  

पर्यावरण संरक्षण में व्यापारियों से भागीदारी का किया आह्वान

सीएम योगी ने व्यापारियों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक नदी के पुनरोद्धार और वृक्षारोपण का अभियान चल रहा है। व्यापारी और व्यापार मंडल इस अभियान से जुड़ें। नदियां सबको पानी देती हैं, पेड़ सबको छाया देते हैं। इनके संरक्षण के लिए हमें आगे आना होगा। मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि धन की तीन गति होती हैं- दान, भोग और नाश। दान देश, काल और पात्र को देखकर किया जाए तो वह पीढ़ियों को यशस्वी बनाता है। भामाशाह का दान सात्विक था, जिसने मेवाड़ को स्वाधीनता की राह दिखाई। 


यह भी पढ़ें | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग तकनीकी बनाम उन्नत अपडेट तेजी से परिष्कृत होते साइबर हमले व धोखाधड़ी 

सीएम ने किया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दानवीर भामाशाह के जीवन से प्रेरित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही, समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को गदा भेंटकर उनका अभिनंदन किया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक डॉ नीरज बोरा, राजेश्वर सिंह, व्यापारी कल्याण बोर्ड यूपी के पूर्व अध्यक्ष रविकांत गर्ग, संदीप बंसल, संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे। 

UP News CM Yogi targeted those who divide on the basis of caste, then said- If you stay united, you will remain noble

मुख्यमंत्री ने इन व्यापारियों का किया सम्मान 

वित्तीय वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक कर देने वाले एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों में रचना गर्ग, हेमंत शर्मा, मोहम्मद जावेद सिद्दिकी, अमित निगम, अशोक कुमार गुप्ता, नितेश अग्रवाल, प्रतीश कुमार, राजेश कुमार अग्रहरि, डॉ मिथिलेश अग्रवाल, अरविंद चतुर्वेदी, अमित गुप्ता, पुष्पदंत जैन, दिनेश गोयल, साहिल गर्ग को मुख्यंमंत्री ने सम्मानित किया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें