Mumbai News: विदेह महराज की उपस्थिति में जनभाषा की कविगोष्ठी संपन्न

Mumbai News In the presence of Videh Maharaj, a kavi sammelan of common language was concluded
नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे की मासिक काव्यगोष्ठी जगतगुरु स्वामी विदेह महराज की उपस्थिति में शनिवार दिनांक 28 जून 2025 को संपन्न हुई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जगतगुरु स्वामी विदेह महराज,विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार अभिलाज़ एवं शिक्षक लालबहादुर यादव 'कमल' उपस्थित थे। कविगोष्ठी की अध्यक्षता युवा साहित्यकार पवन तिवारी ने किया। अध्यक्षिय उद्बोधन में पवन तिवारी ने नवांकुर साहित्यकारों को उत्कृष्ट लेखन हेतु पठन-पाठन करने की आवश्यकता पर परामर्श देते हुए कहा कि पुरानी पत्रिका को पढ़े तथा छायावाद, प्रगतीवाद तथा समकालीन कवियों एवं लेखकों को पढ़ने की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: आयुष विवि से संभव हुआ आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक कॉलेजों का एकीकृत नियमन

गोष्ठी का खूबसूरत संचालन संस्था के चेयरमैन वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने किया। उपस्थित साहित्यकारों में गीतकार रामस्वरूप साहू, संस्था अध्यक्ष नंदलाल क्षितिज, श्रीधर मिश्र आत्मिक,त्रिलोचन सिंह अरोरा, डॉ शारदा प्रसाद दुबे शरतचन्द्र,मदन गोपाल गुप्ता अकिंचन, ओमप्रकाश सिंह, अनिल कुमार राही, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, शिल्पा सोनटक्के, पल्लवी रानी, शिवशंकर मिश्र, अश्विनी वाचलकर, नरसिंह हैरान जौनपुरी, विनय सिंह विनम्र,‌प्रभा शर्मा सागर, रामजीत गुप्ता, उमेश चन्द्र मिश्र प्रभाकर, देवांश शुक्ल, रुद्रमणि मिश्र, ताज़मोहम्मद सिद्दीकी,ओमप्रकाश तिवारी,‌डॉ वफ़ा वारसी,सुशील नाचीज़,ओमप्रकाश पाण्डेय, प्रोफेसर अंजनी कुमार द्विवेदी, सुशील कुमार सिंह एवं गीतकार कल्पेश यादव प्रमुख रहे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने खूबसूरत काव्यपाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में संस्था अध्यक्ष क्षितिज एवं चेयरमैन रघुवंशी जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ कविगोष्ठी का समापन किया गया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें