Jaunpur News: बारह व्यक्तियों का शांति भंग में हुआ चालान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएस एस में कुल 12 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किए गए लोगों में रामप्रसाद पुत्र स्व0 वंशराज, श्यामलाल पुत्र लाल बहादुर, इमरान पुत्र फरियाद, फरियाद पुत्र स्व0 सद्दुल, शिवम बिन्द पुत्र दिलीप कुमार, मंकेश बिन्द पुत्र सर्वेश बिन्द, कपूर चन्द्र बिन्द पुत्र दासू बिन्द, प्रवीण कुमार पुत्र स्व0उमेश, सीता देवी पत्नी प्रवीण कुमार, रमेश चन्द्र पुत्र स्व0 सलिकाराम राजभर,अशोक कुमार पुत्र रमेश चन्द्र, बदामा देवी पत्नी रमेशचन्द्र राजभर शामिल हैं। सभी आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने आगंतुक कक्ष का किया उद्घाटन
![]() |
Ad |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news