Jaunpur News: यातायात पुलिस टीम ने चलाकर अभियान
60 ट्रैक्टरों को चेक करते हुए किया गया चालान व जुर्माना, साथ ही अवैध स्टैंड के अभियान में 06 आटो को सीज व 25 आटो का किया गया चालान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। यातायात पुलिस टीम द्वारा दिनांकः13.06.2025 को ट्रैक्टर सम्बन्धित अभियान चलाया गया जिनमें 60 ट्रैक्टरों को चेक किया गया और उनका चालान व जुर्माना भी किया गया तथा ट्रैक्टर व ट्राली पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाते हुये उनको जागरुक/ जानकारी दी गयी कि अगर आपका ट्रैक्टर कृषि कार्य के लिए लिए हैं तो उसे आप कामर्शियल प्रयोग नहीं करेंगे और आपके ट्रैक्टर पर जो भी ड्राइवर होगा उसका लाइसेंस होना चाहिए, ट्रैक्टर के ट्रॉली के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगा होना चाहिए तथा उन्हें बताया गया कि आज के बाद इन उल्लंघन में अगर पाए जाते हैं तो उनके ट्रैक्टर को सीज की कार्यवाही किया जायेगा । साथ ही साथ अवैध स्टैंड के अभियान में 06 आटो को सीज किया गया व 25 पर चालान की कार्यवाही किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपहरण का बाल अपचारी आरोपी गिरफ्तार
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news