Jaunpur News: तमंचा और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनदप में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष खेतासराय के कुशल नेतृत्व में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मानीकला हाल्ट के पास से मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त सचिन हरिजन पुत्र मुन्ना राम निवासी मानीकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को समय करीब 01.30 A.M. पर गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी पर कब्जे से 01 देशी तमंता व 01 अदद जिन्दा कारतसू .315 बोर का बरामद हुआ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभि0 सचिन उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।