Jaunpur News: निरंकारी भक्तों ने स्वस्थ मन सहज जीवन के लिए किया योग

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सतगुरु माता  सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राज पिता जी के पावन आशीर्वाद से इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का संपूर्ण भारत वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय योग प्रशिक्षकों के निर्देशन द्वारा अपनी-अपनी शाखाओं में खुले स्थानों एवं पार्कों में आयोजित किया गया। 

इसी क्रम में मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन सहित जनपद के 43 शाखाओं पर प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक योग दिवस का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में निरंकारी भक्त इस योग शिविर में शामिल हुए और योग के गुण सीखें। निरंकारी भक्तों ने स्वस्थ मन सहज जीवन के लिए योग किया और अपने जीवन में योग को धारण करने के लिए प्रेरित हुए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शांति भंग के आरोप में सात गिरफ्तार

यह जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने देते हुए बताया कि आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने भी अपने विचारों में स्वस्थ मन सहज जीवन अपनाने का दिव्य मार्गदर्शन देते हुए यही समझाया कि हमें अपने शरीर को निरंकार प्रभु की अमोलक देन समझते हुए उसे स्वस्थ एवं सेहतमंद बनाए रखना है। 

 अतः ऐसे स्वास्थ्य वर्धक कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल यही है कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपनी सेहत पर और ध्यान देते हुए उसे बेहतर एवं उत्तम बनाते हुए एक स्वस्थ जीवन जीना है। योग का जीवन में विशेष महत्व है।  

इस योग दिवस  पर सभी शाखाओं के मुखी, संयोजक, जोनल इंचार्ज, संचालक व निरंकारी भक्तों ने अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। 





Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
Ads




नया सबेरा का चैनल JOIN करें