Jaunpur News: जफराबाद में टेलर व पिकप की टक्कर में चालक घायल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के जफराबाद-जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के समीप बुधवार की सुबह 9 बजे टेलर और पिकप की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें पिकअप का चालक घायल हो गया। खलासी को भी चोटें आयी। आपको बता दें कि लखीमपुर के मेला मैदान से एक पिअकप बिस्किट लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था। वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही टेलर से जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप का चालक राकेश यादव (37 वर्ष) उसमें फस गया। खलासी आमिर अली भी घायल हो गया। पुलिस ने चालक को काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकलवाया। उसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। टेलर चालक फरार हो गया।
यह भी पढ़ें | UP News: बरेली बार में ध्यानी के निधन से रिक्त सचिव का उपचुनाव 22 जुलाई को
![]() |
विज्ञापन |