Jaunpur News: जफराबाद में टेलर व पिकप की टक्कर में चालक घायल

Jaunpur News Driver injured in collision between trailer and pickup in Zafarabad

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के जफराबाद-जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के समीप बुधवार की सुबह 9 बजे टेलर और पिकप की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें पिकअप का चालक घायल हो गया। खलासी को भी चोटें आयी। आपको बता दें कि लखीमपुर के मेला मैदान से एक पिअकप बिस्किट लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था। वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही टेलर से जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप का चालक राकेश यादव (37 वर्ष) उसमें फस गया। खलासी आमिर अली भी घायल हो गया। पुलिस ने चालक को काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकलवाया। उसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। टेलर चालक फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | UP News: बरेली बार में ध्यानी के निधन से रिक्त सचिव का उपचुनाव 22 जुलाई को

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें