Jaunpur News: टीडी कॉलेज में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
जौनपुर। शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टीडी कॉलेज में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.राम आसरे सिंह योगाचार्य डॉ. ध्रुवराज यादव, डॉ.हेमंत द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ। इस योग कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकों, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। योग करने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया गया।
प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की विशेषता और महत्त्व को विस्तार से बतलाया तथा सभी लोगों को योग करके निरोग रहने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: स्वस्थ और निरोगित रहने के लिए करें योग: सीमा सिंह
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. विजय कुमार सिंह,प्रो. हिमांशु सिंह, प्रो. सुदेश कुमार सिंह, प्रो. श्रद्धा सिंह, प्रो.सुषमा सिंह, डॉ.शैलेन्द्र सिंह, डॉ.देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ.अवनीश कुमार सिंह, डॉ.विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ.शुभम सिंह,डॉ.अजय कुमार, डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह,संजय सिंह कार्यालय अधीक्षक,पंकज सिंह ,चन्द्र प्रकाश गिरी आदि उपस्थित रहे। योग कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में योग स्वास्थ्य पर्यावरण और समाज विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखे। योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो.राम आसरे सिंह द्वारा शिक्षा भवन में वृक्षारोपण किया गया।
| विज्ञापन |
.jpg)
.jpg)