UP News: अथर्वन फाउंडेशन ने किया निःशुल्क मेडिकल कैंप एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। रविवार को सेंट कोलंबस स्कूल, कतवारूपुर, हनुमानगंज के प्रांगण में अथर्ववन फाउंडेशन  एवं पतंजलि ग्रुप द्वारा सामूहिक रूप से पौधरोपण तथा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष बीसी मिश्र, किरण  कोचर, सचिव डॉक्टर कंचन मिश्रा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, विद्यालय प्रबंध समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र तिवारी, पतंजलि आरोग्य के वैद्य राजेश त्रिपाठी, वैद्य पुरंजय शुक्ल, डॉक्टर एस सिंह ने लोगों का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, स्त्री रोग का परीक्षण करके निःशुल्क दवाइयां वितरित की। विमला डायग्नोस्टिक सेंटर हनुमानगंज की टीम ने रक्त परीक्षण कर अपना सहयोग दिया।

सर्वप्रथम अथर्वन फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों द्वारा फलदार पौधे रोपित किए गए और उपस्थित लोगों को पौधे वितरित  किए गए। डॉक्टर कंचन मिश्रा ने स्त्री रोग, गर्भवती महिलाओं के खानपान, रहन सहन और पॉलीथिन से होनेवाली विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। किरण कोचर और बी सी मिश्र ने पर्यावरण, जल संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जितेंद्र तिवारी ने मेडिकल कैंप की गुणवत्ता व  इसके फायदे गिनाए तथा भविष्य में हर माह के अंतिम रविवार को पतंजलि आरोग्य के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैंप लगवाते रहने की घोषणा की।

इस अवसर पर बहुतायत संख्या में पुरुष, महिलाएं  और बच्चों ने उत्साह पूर्वक कैंप में शामिल हुए। अंत में प्रिंसिपल कैप्टन एस एन दुबे ने उपस्थित चिकित्सकों, अतिथियों तथा जन समूह का धन्यवाद ज्ञापन किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें