Bareilly News: एपी गुप्ता को दिया गया अनिल चौधरी स्मृति सम्मान
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। प्रखर वक्ता सीए अनिल चौधरी की स्मृति में द्वितीय सम्मान और संस्मरण समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी ए. पी. गुप्ता को उनके समाज में किये गए उल्लेखनीय योगदान के लिए द्वितीय अनिल चौधरी स्मृति समाज सेवा सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप हार, शाल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह क्लब के संरक्षक इं. के.बी.अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा महासचिव प्रदीप माधवार ने प्रदान किया। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रामपुर गार्डन में कार्यक्रम हुआ। क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि अनिल चौधरी ने बाल साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है।
वह एक अच्छे समाज सेवी भी थे। सरला चौधरी, मधु वर्मा, इन्द्र देव त्रिवेदी, ए. एल.गुप्ता ने प्रसंग साझा किए। मधु वर्मा ने माँ शारदे की वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण बिहारी अग्रवाल ने की। सभी का आभार सरला चौधरी ने व्यक्त किया। निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना, शशि बाला वर्मा, इं. डी. डी. शर्मा, मुकेश सक्सेना, शोभा, इरा, वेदप्रकाश सक्सेना, किरन सक्सेना, शचीन्द्र सक्सेना, डॉ. असित रंजन, अनिला रंजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | एरडोगन की नव साम्राज्यवादी कट्टर सोच और तुर्की के बहिष्कार की वजह
![]() |
Ads |