Jaunpur News: ग्राम पंचायत अधिकारी संघ चुनाव में विनय यादव अध्यक्ष निर्वाचित | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। ग्रामपंचायत अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह के निर्देशन पर विकासखंड महाराजगंज में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का चुनाव गुरुवार को ब्लाक सभागार में शांति पूर्वक ढंग से निर्विरोध सम्पन्न हुआ।

Jaunpur News Vinay Yadav elected president in Gram Panchayat Officer Association elections  Naya Sabera Network

जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर विनय कुमार यादव,उपाध्यक्ष पद पर शेष नारायण मौर्य, मंत्री पद पर विकास यादव, कोषाध्यक्ष पद पर विकास गौतम तथा संप्रेक्षक पद पर विनय जायसवाल को निर्वाचित किया। बैठक की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण पाण्डेय तथा संचालन वरिष्ठ ग्रामपंचायत अधिकारी संतोष दुबे ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ साथियों ने संघ की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरनें का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हक, उनके अधिकार व सम्मान पर कदापि आंच नहीं आने दी जाएगी।  इस अवसर पर संतोष कुमार दुबे, विनय यादव, विकास यादव, शेष नारायण मौर्या, प्रशान्त यादव, सुरेन्द्र यादव, विकास गौतम, विनय जायसवाल व उमेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: भारतीय सेना के सम्मान में हनुमान चालीसा पाठ और फ्लैग मार्च | Naya Sabera Network


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें