UP News: रायबरेली में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परशदेपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें | UP News: बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, जिंदा जले पांच यात्री | Naya Sabera Network
बृहस्पतिवार को सुबह परशदेपुर मार्ग में स्थित शारदा नहर के पास दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई। बाइकों की रफ्तार तेज होने के कारण करन पुत्र रामफेर निवासी जगदीशपुर जिला अमेठी और दीपक पुत्र देशराज निवासी भुएमऊ की मौके पर ही मौत हो गई। वही दीपक का साथी विशाल यादव निवासी ग़जाधरपुर थाना मिल एरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जैस ही इसकी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी दयानन्द तिवारी ने बताया सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
![]() |
विज्ञापन |