Jaunpur News: चार शैक्षणिक संस्थानों के संस्थापक धर्मराज सिंह को दी गई श्रद्धांजलि | Naya Sabera Network

Jaunpur News Tribute paid to Dharmaraj Singh, founder of four educational institutions Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बदलापुर के लिए बाबू साहब द्वारा किया गया त्याग सदैव स्मरणीय रहेगा। मूलतः जनपद गाजीपुर निवासी बाबू साहब अपनें परिवार का त्याग कर बदलापुर में सर्वांगीण विकास का मूल्यांकन करते हुए चार शैक्षणिक संस्थान की स्थापना किया। यह बातें सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के बाद प्रबंधक श्याम सिंह ने कही। 

वह बुद्धवार को सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में कालेज के संस्थापक ठाकुर धर्मराज सिंह की पूण्यतिथि पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबू साहब गांव से चंदा इकट्ठा कर महान संत मदन मोहन मालवीय की तरह बदलापुर में सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज, सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, श्री ईश्वरी नारायण संस्कृत महा विद्यालय तथा संग्राम बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना कराया। इन शिक्षण संस्थानों में क्षेत्र के बच्चे एवं बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर प्रदेश तथा देश में बदलापुर का नाम रोशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | लोकतांत्रिक देश में क्या न्यायपालिका से प्रश्न करना वर्जित है? | Naya Sabera Network

प्राचार्य डॉक्टर सुनील प्रताप सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अकादमी कौशल वाले प्रबंधक स्वर्गीय ठाकुर धर्मराज सिंह के अथक व दृढ़ प्रयास से सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज बदलापुर की स्थापना वर्ष 1973 में कला संकाय से संबद्धता के साथ हुई। उसके बाद से कॉलेज लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है। संस्थापक व पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय ठाकुर धर्मराज सिंह की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए प्रबंध सीमित ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर उनकी प्रतिमा स्थापित किया है। मौके पर उपस्थित प्रबंध सीमित एवं कॉलेज के शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह का संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ डीके पटेल एवं अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉक्टर बृजेंद्र सिंह ने किया। मौके पर प्रबंधक श्याम सिंह ,प्राचार्य डॉक्टर एसपी सिंह, अशोक सिंह, डॉक्टर करमचंद यादव, प्रमोद नारायण शुक्ला, डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे ,रितुपर्ण सिंह ,सुनील सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें