UP News: गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, वाहन व नकदी बरामद | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। कौधियारा थाने की पुलिस टीम ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कैथा पुलिया के पास से रविवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्करों में एक बाल अपचारी है। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से 34.210 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग पांच लाख अंतरराष्ट्रीय बाजार में होगी। इस कारोबार में प्रयोग होने वाली कार एवं 14810 रुपये नकद बरामद किया है।

यह भी पढ़ें | UP News: अन्त्योदय की सच्ची भावना बरेली में मूर्ति के रूप में हुई साकार: डा. अरुण | Naya Sabera Network

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र चन्द्र ने बताया कि पकड़े युवकों में घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा खटनिया गांव निवासी विपिन सिंह पुत्र महेन्द्र और करछना थाना क्षेत्र के तरौल गांव निवासी जय कुमार पुत्र जीवन लाल कुशवाहा है। एक बाल अपचारी है। जिसे अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि हम बेरोजगार है । गांजा बाहर से लाकर लोगों को चोरी छिपे बेचकर जीवन यापन करते हैं। सभी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें