Jaunpur News: घर में घुसे चोर, नशीला पदार्थ सुंघा कर गले से मंगलसूत्र सहित लाखों के ले उड़े आभूषण | Naya Sabera Network
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनिहा गोविंदपुर गांव में हुई घटना
फैज अंसारी @ नया सवेरा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनिहा गोविंदपुर गांव में शुक्रवार की रात हुई एक भीषण चोरी की घटना में घर में सोई हुई विवाहिता को छत के रास्ते घुसे चोरों ने कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सोई हुई विवाहिता के गले का मंगलसूत्र भी निकाल लिया। बताते हैं कि मनिहा गोविंदपुर गांव निवासी आनंद दुबे कर्मकांड का कार्य कर जीवन यापन करते हैं। शुक्रवार की रात वह घर के बाहर सीमेंट शेड में सोए हुए थे। घर के अंदर उनकी पत्नी नीतू दुबे अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ सोई हुई थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली शोभायात्रा | Naya Sabera Network
रात किसी समय छत के रास्ते घुसे हुए चोरों ने नीतू दुबे को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया तथा अलमारी तोड़कर उसमें रखा एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की नथिया, एक जोड़ी पायल तथा नीतू के गले का मंगलसूत्र निकाल लिया। अलमारी में रखे हुए 25 हजार रुपए भी चोरों ने निकाल लिया तथा चार सूटकेस उठा ले गए। जिसने कीमती कपड़े रखे हुए थे। हद तो तब हो गई जब कर जाते-जाते पंडित जी का शंख भी उठा ले गए। सुबह आनंद दुबे उठकर लगभग 5 बजे पत्नी को जगाने के लिए दरवाजा पीटा।
कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो बेटे ने उठाया। 5 वर्षीय बेटे ने किसी तरह से मां को जगाया तब जाकर नीतू ने दरवाजा खोला। घटना की सूचना पाकर गौराबादशाहपुर थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम भी काफी देर तक छानबीन करती रही। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है।