Jaunpur News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद में क्रय लक्ष्य 35500 एमटी के सापेक्ष 30 अप्रैल 2025 तक 8063 एमटी की खरीद हुई है जो कि लक्ष्य का 22.71 प्रतिशत है। जिलाधिकारी द्वारा सभी क्रय एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी अपने क्रय लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन की खरीद करें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार | Naya Sabera Network
उन्होंने कहा कि किसानों से सम्पर्क करते हुए मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीद कराएं। किसी भी दशा में दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष खरीद में कमी न आने पाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो क्रय केंद्र या एजेंसी लक्ष्य के अनुसार गेहूं खरीद नहीं कर पाएगी, उसे आगामी खरीद से डिबार कर दिया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक, एआर कॉपरेटिव अमित पाण्डेय सहित सभी जिला प्रबंधक, मंडी सचिव और एडीओ, एडीसीओ उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |