Jaunpur News: भारतीय सेना को धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने किया सैल्यूट | Naya Sabera Network

Jaunpur News: भारतीय सेना को धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने किया सैल्यूट | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानो पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक का स्वागत करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि हमारी बहादुर फौज ने ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक कर के आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह किया है, ये मुल्क के लिए गर्व और इत्मिनान का सबब है। हम सभी देशवासी इस कामयाबी पर हूकूमत और भारतीय सेना को दिल से मुबारकबाद पेश करते हैं, इसके लिए हम भारतीय सेना को सैल्यूट करते है।

मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि यह ज़रूरी था कि पाकिस्तान की नापाक साज़िशों का मुँह तोड़ जवाब दिया जाए, और हमारी जाबांज़ फौज ने यह काम बहुत ही बेहतरीन अंदाज़ में अंजाम दिया है। इससे न सिर्फ़ दुश्मन के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि मुल्क भर के लोगों का सर भी फ़ख़्र से बुलंद हो गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आपातकालीन सायरन बजते ही हो जाएं सावधान  | Naya Sabera Network

उन्होंने कहा कि हुकूमत इस बात का एहसास रखती है कि आवाम ने हर मुश्किल वक़्त में फौज का साथ दिया है, इस बार भी उन्होंने हिम्मत और इत्मिनान का मुज़ाहिरा किया है, यह हमारी क़ौमी यकजेहती और बहादुरी की ज़िंदा मिसाल है। हम अपने मुल्क के उन बहादुर जांबाज़ों को भी सलाम करते हैं जिन्होंने वतन की इज़्ज़त और हिफ़ाज़त के लिए अपनी जान दी है। जिनकी क़ुर्बानियों के नतीजे में आज सारी दुनिया में हमारा मुल्क आज़ादी और सलामती का प्रतीक बना हुआ है। दुनिया हमारे मुल्क को इज़्ज़त की नज़र से देखती है, उनकी क़ुर्बानियाँ हमेशा याद रखी जाएँगी।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें