Jaunpur News: बलुआघाट में पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ | Naya Sabera Network

police-post-inaugurated-baluaghat

मिठाई लाल सोनकर

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बलुआघाट पानी टंकी के पास वार्ड नं. 26 में नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन सीओ सिटी देवेश कुमार ने किया। वार्ड नं. 26 के सभासद आनंद उर्फ बच्चा निषाद ने पुलिस चौकी का निर्माण कराया। चौकी इंचार्ज सिपाह धनंजय राय एवं सिपाह चौकी के समस्त स्टाफ ने पुलिस चौकी के उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन के पति रामसूरत मौर्या, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा, राज कॉलेज चौकी इंचार्ज रामप्रसाद यादव, चौकी इंचार्ज भंडारी गोपाल जी, चौकी इंचार्ज सरायपोख्ता सुनील यादव, चौकी इंचार्ज शकरमण्डी कंचन पाण्डेय, आनंद, राजू, मनोज, रामजनम, सुधीर, मनोज गिरी आदि मौजूद रहे।

police-post-inaugurated-baluaghat

police-post-inaugurated-baluaghat

police-post-inaugurated-baluaghat

नया सबेरा का चैनल JOIN करें