Jaunpur News: नदी की नीलामी होने से लोगों में रोष | Naya Sabera Network

सीएम के आदेश पर धार्मिक स्थलों पर नहीं होगी नीलामी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने बताया कि 2 मई 2025 को अपराह्न 12 बजे से 4 बजे तक गोमती नदी के 6 खण्डों की नीलामी प्रस्तावित थी। नीलामी प्रक्रिया प्रारम्भ होने के कुछ समय पूर्व मंत्री मत्स्य के पत्र में संज्ञानित कराया गया कि नदी के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों द्वारा मत्स्य आखेट के लिए नदी नीलामी रोकने की मांग की जा रही है, चूंकि गोमती नदी के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए नदी मां के समान पूजनीय व आजीविका का मुख्य साधन है तथा लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हैं, जिससे नदी की नीलामी होने से लोगों की भावनाएं बहुत आहत हुई है व लोगों में रोष है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के ठेके, पट्टे अथवा नीलामी नहीं की जायेगी जिसके कारण जनपद के सदर तहसील में 6 खण्डों में मत्स्य आखेट के लिए गोमती नदी की नीलामी उपजिलाधिकारी सदर, जौनपुर की जांच आख्या प्राप्त होने तक नदी नीलामी स्थगित की जाती है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मशीन का नि:शुल्क वितरण करा रही सरकार, आप भी उठाएं लाभ | Naya Sabera Network

Admissions Open – Session 2025-26 Mount Litera Zee School 📍 School Address Mount Litera Zee School, Jaunpur 📞 Contact 7311171181 7311171182 Naya Sabera Network
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें