Jaunpur News: नदी की नीलामी होने से लोगों में रोष | Naya Sabera Network
सीएम के आदेश पर धार्मिक स्थलों पर नहीं होगी नीलामी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने बताया कि 2 मई 2025 को अपराह्न 12 बजे से 4 बजे तक गोमती नदी के 6 खण्डों की नीलामी प्रस्तावित थी। नीलामी प्रक्रिया प्रारम्भ होने के कुछ समय पूर्व मंत्री मत्स्य के पत्र में संज्ञानित कराया गया कि नदी के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों द्वारा मत्स्य आखेट के लिए नदी नीलामी रोकने की मांग की जा रही है, चूंकि गोमती नदी के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए नदी मां के समान पूजनीय व आजीविका का मुख्य साधन है तथा लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हैं, जिससे नदी की नीलामी होने से लोगों की भावनाएं बहुत आहत हुई है व लोगों में रोष है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के ठेके, पट्टे अथवा नीलामी नहीं की जायेगी जिसके कारण जनपद के सदर तहसील में 6 खण्डों में मत्स्य आखेट के लिए गोमती नदी की नीलामी उपजिलाधिकारी सदर, जौनपुर की जांच आख्या प्राप्त होने तक नदी नीलामी स्थगित की जाती है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मशीन का नि:शुल्क वितरण करा रही सरकार, आप भी उठाएं लाभ | Naya Sabera Network
![]() |
Ad |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news