Panchang: दिन रविवार, चतुर्दशी तिथि, जानिए शुभ मुहूर्त के बारे में | Naya Sabera Network

Panchang: दिन रविवार, चतुर्दशी तिथि, जानिए शुभ मुहूर्त के बारे में | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞

⛅दिनांक -11 मई 2025

⛅दिन - रविवार

⛅विक्रम संवत् - 2082

⛅अयन - उत्तरायण

⛅ऋतु - ग्रीष्म

⛅मास - वैशाख

⛅पक्ष - शुक्ल

⛅तिथि - चतुर्दशी रात्रि 08:01 तक तत्पश्चात् पूर्णिमा

⛅नक्षत्र - स्वाति पूर्ण रात्रि तक 

⛅योग - व्यतीपात प्रातः 05:01 मई 12 तक तत्पश्चात् वरीयान्

⛅राहुकाल - शाम 05:33 से शाम 07:12 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार) 

⛅सूर्योदय - 06:01

⛅सूर्यास्त - 07:12 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:34 से प्रातः 05:17 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:10 से दोपहर 01:03 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 मई 12 से रात्रि 12:58 मई 12 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)

⛅व्रत पर्व विवरण - नृसिंह जयंती , छिन्नमस्ता जयंती, सर्वार्थसिद्धि योग, व्यतीपात योग (प्रातः 04:02 से प्रातः 05:01 मई 12 तक)

⛅विशेष - चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)


🚩☀️🌸 गुणों से भरपूर व विविध रोगों में लाभकारी : अनार

🚩☀️🌸 अनार के कुछ औषधीय प्रयोग:


🚩☀️🌸 ❤️हृदय लाभ


🚩☀️अनार के दानों के 100 मि.ली. रस में 10-15 ग्राम मिश्री मिलाकर पीने से हृदय को लाभ होता है तथा छाती का दर्द दूर होता है। पित्त- प्रकोप शांत होता है।

यह भी पढ़ें | Ghaziabad News: पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, गोली लगने से आरोपी घायल | Naya Sabera Network

🚩☀️🌸 शरीर की कमजोरी होने पर


🚩☀️अनार का 100 मि.ली. रस प्रतिदिन लगातार दो-तीन महीने तक लेने से शरीर की कमजोरी, दुबलापन, खून की कमी, जलन, बेचैनी आदि शिकायतें दूर होती हैं व हृदय को बल मिलता है। इसमें चुकंदर का 100 मि.ली. रस मिलाने से विशेष लाभ होता है।


🚩☀️🌸 उल्टी की शिकायत:


🚩☀️होने पर अनार के दानों पर काला नमक छिड़क कर चूसने से राहत मिलती है तथा मुंह का जायका सुधर जाता है।


🚩☀️🌸 पेट दर्द :


🚩☀️अनार के दानों पर पिसी हुई कालीमिर्च और काला नमक डालकर चूसने से पेट दर्द में फायदा होता है। पाचनशक्ति बढ़ती है और भूख भी खुलकर लगती है।

🚩☀️🌸 अनार के छिलके में छिलके में छुपा है कई बीमारियों का इलाज


🚩☀️🌸 खांसी, कृमि स्वप्नदोष आदि में


🚩☀️अनार के छिलकों को सुखाकर रख लें। खांसी में इसके छिलके को चूसने से राहत मिलती है तथा यह कृमि नाशक भी है। 2 ग्राम (आधा चम्मच चूर्ण) सुबह-शाम लेने से स्वप्नदोष तथा अधिक मासिक स्त्राव में लाभ होता है।


🚩☀️🌸 दस्त-पेचिश :


🚩☀️15 ग्राम अनार के छिलकों और दो लॉन्ग को थोड़ा कूट के एक गिलास पानी में धीमी आंच पर उबालें। चौथाई शेष रहने पर इसे छान के पिएं। यह प्रयोग दिन में दो-तीन बार करें इससे दस्त और पेचिश में आशातीत लाभ होता है।

🚩☀️🌸 मुंह की दुर्गंध :


🚩☀️15 ग्राम छिलकों को एक गिलास पानी में उबालकर उस पानी से दिन में एक-दो बार कुल्ला करें। इससे मुंह व श्वास की दुर्गंध दूर होती है।


🚩☀️🌸 श्वेतप्रदर :


🚩☀️चावल के मांड के साथ छिलकों के आधा चम्मच चूर्ण को दिन में दो बार लें।

🚩☀️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🚩🚩 " ll जय श्री राम ll " 🚩🚩

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें