UP News: पुरानी रंजिश में मोटर साइकिल सवार युवक को मारी गोली | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र में नई बाजार के समीप मंगलवार को मोटर साइकिल सवार बदमाश एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोली से घायल युवक को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है। हमले की वजह जमीन से जुड़ा हुई पुरानी रंजिश प्रकाश में आई है। पुलिस परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें | भारत में ज़हरीली शराब से नरसंहार कब तक ? | Naya Sabera Network
सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर पंकज लवानिया ने बताया कि प्रतापगढ़ के देल्हूपुर निवासी फकरे आलम मंगलवार को मोटर साइकिल से मऊआइमा के लिए आ रहा था। रास्ते में नई बाजार के समीप पीछे से मोटर साइकिल सवार दो बदमाश पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। परिवार से तहरीर लेकर इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम दो युवकों की तलाश में जुटी हुई है। हमले की वजह जांच के दौरान पता चला है कि जमीन को लेकर पड़ोसी सगीर अहमद से बीते काफी दिनों से विवाद चल रहा है।
![]() |
विज्ञापन |