UP News: गंगा में नहाते समय डूबे दो छात्रों की मौत, परिजनों में कोहराम | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित हनुमानघाट पर मंगलवार को गंगा नदी में नहाते समय दो छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव नदी से बाहर निकलवाए। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी आदित्य राय (18) और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी विराट राय (19) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | Panchang: 6 मई 2025 का पंचांग, जानें मंगलवार के शुभ-अशुभ मुहूर्त | Naya Sabera Network

भेलूपुर पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है, और वे वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों छात्र यहां संकट मोचन मंदिर के पास एक निजी छात्रावास में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। मृत विराट के दोस्तों वैभव और आदर्श सिंह ने बताया कि चारों मित्र वाराणसी घूमने और दर्शन-पूजन के लिए आए थे। वैभव ने बताया, “आदित्य और विराट ने हाल ही में जेईई मेंस परीक्षा क्वालीफाई कर लिया था। इसी खुशी में हम गंगा नहाने के साथ दर्शन पूजन के लिए आए थे। पहले हम दोनों ने गंगा स्नान किया। इसके बाद आदित्य और विराट नहाने लगे। हम लोग घाट पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान दोनों गहरे पानी में फिसल कर डूब गए।

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन






नया सबेरा का चैनल JOIN करें