UP News: प्राथमिक शिक्षक संघ के नए पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ | Naya Sabera Network

UP News The new office bearers of the Primary Teachers' Association were sworn in. Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। प्रेस क्लब, हजरतगंज हाल में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संघ के संरक्षक मेघपाल सिंह कम्बोज तथा सह प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह सैनी ने सभी मनोनीतों को अपने पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शिरकत किये प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी निवासी जौनपुर ने जनपद व प्रदेश के पदाधिकारियों को भेदभाव,जातिवाद,दलाली,चापलूसी से दूर रहने और शिक्षक समस्याओं के प्रति धरातल पर काम करने को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वरिष्ठ पत्रकार विजय राय और उमाशंकर प्रजापति के माता के निधन पर IPS ने जताया शोक | Naya Sabera Network

प्रेस क्लब लखनऊ के इसी कार्यक्रम में जौनपुर के चर्चित शिक्षक व सोशल मोटिवेटर कप्तान सिद्धान्त ने शिक्षक समाज को गुटबाजी,पार्टीवाद, भितरघात,लेगपुलिंग से दूर रहकर शिक्षकों की अम्बार लगी समस्याओं हेतु जमीन पर कार्य करने तथा सम्यक राष्ट्र व बेहतर समतामूलक समावेशी समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका पर सारगर्भित प्रबोधन दिया। इस अवसर पर रेखा सैनी,रमेश तिवारी,शशिकांत शर्मा,मनोहर लाल,अनिल यादव, राजकुमार दक्ष सहित हमीरपुर, सहारनपुर, झाँसी, एटा,प्रयागराज, जौनपुर, आगरा समेत प्रदेश के कई जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें