UP News: अस्पताल प्रबंधक पर चार पहिया सवार बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। बड़हलगंज उपनगर के मुख्य द्वार अंबेडकर चौराहे पर मौजूद एक निजी अस्पताल के प्रबंधक पर चार पहिया सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। घटना शुक्रवार की रात करीब 11 बजे की है। इसमें प्रबंधक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद एडवोकेट हाइकोर्ट लिखी चार पहिया वाहन में सवार चारों बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों के बारे में जानकारी ले रही है। इधर, पूर्व में भी रंगदारी की मांग को ले अस्पताल के संचालक व तैनात एक डॉक्टर को धमकी मिल चुकी है। पुलिस को दी गई तहरीर में प्रबंधक मनोज तिवारी ने कहा है कि मैं शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे हास्पिटल से राउंड लेकर अपने किराए के कमरे पर स्कूटी से जा रहा था।
यह भी पढ़ें | UP News: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप | Naya Sabera Network
अभी मैं अंबेडकर चौराहे के पास पहुंचा ही था कि एक सफेद रंग की यूको स्पोर्टस कार जिस पर एडवोकेट हाईकोर्ट लिखा था, मेरा पीछा करने लगी। जब मैं बाईपास रोड स्थित सत्कार होटल के आगे बढ़ा तो उस कार में बैठे चार लोग मुझे ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किए, जब मैं नहीं रूका तो कार सवार बदमाशों ने असलहा निकाल जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। मैं जान बचाने के लिए तेज गति से भागा तो उन लोगों ने भी अपनी गति तेज कर दी। मैं जनसेवा हॉस्पिटल गली में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई। कोतवाल चंद्रभान सिंह ने शनिवार काे बताया कि तहरीर मिली है। रास्ते में जगह-जगह लगे सीसीटीवी काे खंगाला जा रहा है। वाहन को ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |