UP News: चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, लूट के जेवरात बरामद | Naya Sabera Network

UP News चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, लूट के जेवरात बरामद

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। नगर क्षेत्र के सिविल लाइंस, धूमनगंज, पूरामुफ्ती और कैंट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शनिवार को 6 सदस्यों को बसन्त बिहार कालोनी के समीप से गिरफ्तार किया। पुलिस अपराधियों के कब्जे से 4 चेन(पीली धातु), एक लॉकेट (पीली धातु), 8 मोटर साइकिल एवं 4 मोबाइल फोन बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: ऑपरेशन सिंदूर में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए आगे आया लोढ़ा फाउंडेशन | Naya Sabera Network

अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरिपितों में प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के गयासुद्दीन पुर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अनुभव रावत उर्फ ईशू पुत्र संतोष रावत, इसी थाना क्षेत्र के भागलपुरवा गांव निवासी राहुल उर्फ नन्हा पासी पुत्र ननका पासी, इसका पड़ोसी सोनू पासी पुत्र कमलेश पासी, आशीष निषाद पुत्र बुद्धू राम निषाद, इसी थाना क्षेत्र के गद्दी चौराहा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सौरभ सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह, मीरापट्टी निवासी अंशु कुशवाहा पुत्र सतीश चन्द्र कुशवाहा है। उन्होंने बताया कि बढ़ती आपराधिक वारदातों पर काबू पाने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कैन्ट थाना क्षेत्र में स्थित बसन्त बिहार कालोनी के पास से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें