UP News: स्कॉर्पियो कार में आमने-सामने भिड़ंत, 11 घायल | Naya Sabera Network

गोद भराई कार्यक्रम में जा रहा था परिवार

लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर कबीर चौराहे के पास हुई दुर्घटना

नया सवेरा नेटवर्क

ऊँचाहार, रायबरेली। गोदभराई कार्यक्रम में लोगों को बैठाकर जा रही स्कोर्पियो की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई, घटना में दोंनो गाड़ियों पर सवार कुल 11 लोग घायल हो गये, जिसमें 5 घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पूरे कुर्मिन मजरे पुरबारा गाँव निवासी सुजीत कुमार शुक्रवार की सुबह अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ स्कोर्पियो से चौबेपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव में गोदभराई कार्यक्रम के लिए जा रहा था।

यह भी पढ़ें | अपने पुराने प्रेमी/प्रेमिका का सपना आता है, जानिए  | Naya Sabera Network

तभी कबीर चौराहे के पास की लखनऊ से प्रयागराज  ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार से स्कोर्पियो से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोंनो गाड़ियों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में स्कोर्पियो सवार सुजीत कुमार 22 वर्ष, मां पार्वती 45 वर्ष, दादी रजनी देवी 65 वर्ष,ताऊ सुरेश कुमार 50 वर्ष, ताई तारावती 45 वर्ष, मौसेरी बहन अमिता 35 वर्ष निवासी पारी थाना जगतपुर व बुआ राजकुमारी 40 वर्ष निवासी पंडित का पुरवा थाना लालगंज अझारा जिला प्रतापगढ़ तथा कार सवार अमित श्रीवास्तव 45 वर्ष निवासी बिजनौर लखनऊ, राम कीरत यादव 35 वर्ष निवासी गोपालपुर देवगाँव जिला आजमगढ़, पुनीत कुमार शुक्ला 27 वर्ष निवासी पकरपुर जिला बहराइच ,प्रांशु पांडेय 26 वर्ष निवासी प्रयागराज घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने पुनीत कुमार शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, प्रांशु पांडेय, रामकीरत यादव व रजनी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों में 5 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें