UP News: चूल्हे की चिंगारी और शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी जलकर खाक | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले में बुधवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं ने दो परिवारों की पूरी गृहस्थी को राख में बदल दिया। पहला मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव का है, जहां चूल्हे की चिंगारी ने एक गरीब किसान की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। दूसरा मामला मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव से जुड़ा है, जहां विद्युत शॉर्ट सर्किट से एक पक्के मकान में आग लग गई और लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।
चौबेपुर के मुस्तफाबाद निवासी राजेश यादव गांव के बाहर दयाशंकर सिंह की जमीन पर खेती करते हैं। वे खेत के पास बनी झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे उनकी पत्नी सीता चूल्हे पर खाना बनाकर खेत में काम करने चली गई थीं। उसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में उस समय उनके दो छोटे बच्चे मौजूद थे, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा गेहूं, प्याज, कपड़े, दो चौकी, एक साइकिल, पंखा और लगभग 10 हजार रुपये नगद सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चार नए इंटरलॉकिंग मार्ग का भूमिपूजन | Naya Sabera Network
वहीं, मिर्जामुराद के गौर गांव में सैयद अली के मकान में बुधवार तड़के करीब 3 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परिवार के सदस्य घर के बाहर सो रहे थे और शोर सुनकर पड़ोसियों की मदद से पंप से पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई गई। हालांकि, तब तक घर में रखा फ्रिज, इनवर्टर, कपड़े, फर्नीचर सहित लाखों रुपये का सामान जल चुका था।
![]() |
Ad |