UP News: पूजा के दीपक से घर में लगी आग, फर्नीचर व घरेलू सामान जल | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। आलमबाग में पूजा के दीपक से घर में आग लग गई। घर से धुआं निकलता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। घटना में घर में रखा सारा घरेलू जल गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। एफएसओ आलमबाग ने बताया कि ओमप्रकाश चौहान का गायत्रीपुरम राजाजीपुरम में मकान है। उसे उन्होंने अमर निगम को किराए पर दे रखा है। रविवार को दोपहर 12 बजे पूजा के दीपक से घर में आग लग गई। 

यह भी पढ़ें | UP News: आतंकवाद कुत्ते की पूंछ, ब्रह्मोस ने दिया करारा जवाब: योगी | Naya Sabera Network

फायर स्टेशन आलमबाग को 12:19 पर सूचना मिली। सूचना पर आलमबाग और चौक से फायर ब्रिगेड टीम एक-एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। जहां मकान की दूसरी मंजिल से भयंकर लपटें निकल रही थी और पूरा धुआं भरा हुआ था। हौज पाइप लगाकर आग को बुझाना शुरू किया गया। खिड़की व दरवाजे को खोलकर मकान के अंदर भरे धुएं को बाहर निकाला गया। आग बुझाने के दौरान घर में रखे दो गैस सिलेंडर को फटने से पहले निकाल लिया गया। जिससे बाकी कमरों में आग नहीं फैल पाई। इसके बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घर में रखा फर्नीचर व घरेलू सामान जल गया।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें