UP News: सड़क किनारे बैंक अधिकारी का मिला शव | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कैंट थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी के अस्थाई आवास के पास गुरुवार रात एक बैंक अधिकारी का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय के मुताबिक लखनऊ के ठाकुरगंज थाना व मोहल्ला निवासी कुलदीप अवस्थी (43) भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पूर्व प्रवक्ता तथा वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ दूबे के निधन से शोक की लहर | Naya Sabera Network
वर्तमान में वह कैंट थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहता था और यहीं शहर स्थित एक शाखा में नौकरी करता था। गुरुवार रात वह अपने एक बैंक अधिकारी के आवास पर मिलने गया। जहां उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में रोड के किनारे मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी है। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस टीम का कहना है कि उसकी मृत्यु का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
![]() |
विज्ञापन |