UP News: श्रीश्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर हर चेहरे पर मुस्कान का दिया संदेश | Naya Sabera Network

UP News On the birth anniversary of Sri Sri Ravishankar, the message of smile on every face was given by Naya Sabera Network

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर बरेली में भी आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित शिक्षकों और साधकों द्वारा अनेक आध्यात्मिक गतिविधियाँ की गईं एवं "हर चेहरे पर मुस्कान" का संदेश दिया गया। बरेली के दीन दयाल पुरम सेंटर पर विशेष रूप से आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स कर चुके साधकों के लिए सामूहिक सुदर्शन क्रिया कार्यक्रम हुआ। इसके अतिरिक्त चंद्रकांता ऑडिटोरियम, थ्री डॉट्स स्कूल, शिवा हाल, बीडीए कॉलोनी, नॉर्थ सिटी सहित विभिन्न स्थलों पर भी कार्यक्रम हुए।

UP News On the birth anniversary of Sri Sri Ravishankar, the message of smile on every face was given by Naya Sabera Network

साथ ही, कुछ प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से भी सहभागिता की। इन आयोजनों का उद्देश्य श्रीश्री रविशंकर जी के संदेश "हर चेहरे पर मुस्कान" को जन-जन तक पहुँचाना रहा। सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं भक्तिपूर्ण वातावरण में किए गए, जिसमें साधकों ने ध्यान, प्रार्थना और आध्यात्मिक चर्चा के माध्यम से जन्मोत्सव को मनाया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: मेट्रो रूट 9 के दूसरे चरण को लेकर मीरा भाईंदरवासियों में चिंता | Naya Sabera Network

इस अवसर पर बेंगलुरु आश्रम से श्रीश्री जी की बहन भानु दीदी द्वारा ऑनलाइन गुरु पूजा का आयोजन किया गया। इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के पंडितों द्वारा सामूहिक रूप से गुरु पूजा, विश्व शांति, देश के जवानों की सुरक्षा और समृद्धि हेतु विशेष प्रार्थनाएँ की गईं।बरेली के आयोजन में प्रमुख रूप  पार्थ कुनार, स्वेता, रीना, अमित, राजीव, पूजा, गोपाल, ममता, इंदु, जगदीश, पूनम, मोहित, कोमल, आशुतोष सहित अनेक साधक सम्मिलित हुए। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें