UP News: बीडीए में व्यावसायिक संपत्ति नीलामी में उच्चतम बोली दर का बना रिकॉर्ड | Naya Sabera Network
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना में कामर्शियल काम्पलैक्स, हास्पिटल भूखण्ड, शौरूम, दुकान आदि के भूखण्डों की नीलामी में कामर्शियल काम्पलैक्स के 06 शोरूम, हॉस्पिटल के 01 भूखण्ड, कामर्शियल 25 भूखण्ड व कामर्शियल काम्पलैक्स की 14 दुकानों सहित कुल 46 व्यवसायिक सम्पत्तियों की नीलामी की गयी। इस नीलामी में 3,09 लाख रुपए प्रतिवर्ग मीटर की उच्चतम बोली आने से कामर्शियल प्लाटों की दरों का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। जिससे बी डी ए को लगभग 104.69 करोड़ से अधिक की आय मिलेगी। बरेली विकास प्राधिकरण प्रदेश का पहला प्राधिकरण है, जो किसानों से आपसी सहमति के साथ भूमि क्रय करके आवासीय योजना का विकास कर रहा है।
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना को सफलतापूर्वक विकसित करने के उपरान्त बरेली व आस-पास के जनपद के निवासियों की सुविधा के लिए 238 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ग्रेटर बरेली आवासीय योजना विकसित की जा रही है। इस आवासीय योजना को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 60 मीटर चौड़े बरेली बीसलपुर मार्ग तथा 80 मीटर चौड़े लखनऊ दिल्ली मार्ग बड़ा बाईपास पर स्थित है। योजना में 45 मीटर व 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड का प्राविधान किया गया है, इसके अतिरिक्त आन्तरिक सड़कों की चौड़ाई भी 18 मीटर तक रखी गयी है। सभी बिजली की लाइने पूरी तरह से भूमिगत रखी गयी है तथा योजना के अन्दर ही 132 केवीए का विद्युत उपकेन्द्र भी प्रस्तावित किया गया है, ताकि योजना के निवासियों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। ग्रेटर बरेली योजना के अन्दर एम्यूजमेंट पार्क कम्युनिटी सेन्टर आदि भी विकसित किये जा रहे है।
यह भी पढ़ें | ए मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी,जिसको नहीं देखा हमने | Naya Sabera Network
ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अन्दर आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों के अतिरिक्त होटल, अस्पताल, विभिन्न स्तर के शैक्षिक संस्थान व साइबर सिटी, मल्टीप्लेक्स आदि की स्थापना के लिए भी भूखण्ड विकसित किये जा रहे है। योजना के मध्य विशाल स्पोर्ट्स स्टेडियम विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विशाल सेन्ट्रल पार्क व अन्य नेवरहुड पार्क प्रस्तावित किये गये है। योजना के अन्दर ही बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के आवास भी प्रस्तावित किये गये है, इससे योजना के क्रियान्वयन व अनुरश्रण की निगरानी सतत् रूप से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाती रहेगी। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना बरेली शहर में आवास व व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा आर्कषण बन रही है।
ग्रेटर बरेली आवासीय योजना इस क्षेत्र के आधारभूत ढ़ाचे के विकास के साथ-साथ बड़े पैमानें पर रोजगार सृजन का कार्य भी करेगी। योजना के विकास के साथ-साथ बरेली विकास प्राधिकरण निकटवर्ती गॉवों में भी विकास कार्य करायेगा, ताकि आसपास के गॉव के निवासी भी विकास में सहभागी बन सके। बरेली विकास प्राधिकरण प्रदेश का पहला प्राधिकरण है, जो किसानों से आपसी सहमति के साथ भूमि क्रय करके आवासीय योजना का विकास कर रहा है। इस नीलामी में मणिकंडन ए, उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली, दीपक कुमार, संयुक्त सचिव, गौतम सिंह, विशेष कार्याधिकारी, शिवधनी सिंह यादव मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, ए पी एन सिंह अधिशासी अभियन्ता आदि की उपस्थिति में प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन पर हुई।
![]() |
Ad |