UP News: एडिशनल पुलिस आयुक्त ने लोहता थाने का किया निरीक्षण | Naya Sabera Network
लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) डॉ. एस. चिनप्पा ने गुरुवार को लोहता थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क और मेस का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारी निकिता सिंह को थाना परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश देते हुए नियमित निगरानी के निर्देश दिए।
डॉ. चन्नप्पा ने चार नंबर रजिस्टर, अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों की सूक्ष्म जांच-पड़ताल की और विशेष रूप से लंबित केसों की समीक्षा की। उन्होंने हत्या, लूट और अन्य संगीन अपराधों के मामलों की विवेचना में तेजी लाने और गुणवत्ता पूर्ण जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी वरुणा नीतू कात्यायन और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। अपर पुलिस आयुक्त ने थाने के समग्र कार्यों को संतोषजनक बताया लेकिन साथ ही सभी विभागों को और अधिक चुस्त-दुरुस्त रहकर कार्य करने की सलाह दी।