National: तीन घंटे बंद रहा अंडमान हवाई क्षेत्र | Naya Sabera Network

National Andaman airspace closed for three hours Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

चेन्नई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर हवाई क्षेत्र को दो दिन 23 और 24 मई को सुबह तीन-तीन घंटे के लिए बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी सिविल हवाई जहाज को उड़ने की इजाजत नहीं होगी। शुक्रवार को इस दौरान पूरे हवाई क्षेत्र में परिचालन बंद रहा। इस संबंध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पहले ही अधिसूचना जारी की थी।माना जा रहा है कि इस इलाके में भारतीय सेना ने उच्च ऊंचाई वाले मिसाइल आदि हथियारों का परीक्षण किया है।

यह भी पढ़ें | Panchang: 24 मई 2025 का ये है पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और अशुभ समय | Naya Sabera Network

एक नोटिस टू एयरमेन (एनओटीएमएम) ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर आज और कल यानी 23-24 मई को सुबह तीन घंटे के लिए हवाई क्षेत्र बंद रहेगा। इस दौरान के तहत बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर किसी भी विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी।

इसका मतलब है कि इस दौरान 510 किलोमीटर लंबे मार्ग पर कोई भी नागरिक विमान इस इलाके में नहीं उड़ सकता है। जो अंडमान सागर के ऊपर फैला हुआ है। शुक्रवार को भी सुबह 7 से 10 बजे तक इस इलाके का हवाई क्षेत्र बंद रहा। परीक्षण पूरा होने के बाद हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया और सामान्य उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया। शनिवार को भी यह हवाई क्षेत्र सुबह 7 से 10 बजे तक हवाई जहाजों के बंद रहेगा।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें