Mumbai News: ऑपरेशन सिंदूर की विजय और भारत की अडिग रक्षा पर इम्पा ने जताया आभार | Naya Sabera Network

Mumbai News: ऑपरेशन सिंदूर की विजय और भारत की अडिग रक्षा पर इम्पा ने जताया आभार | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। ऑपरेशन सिंदूर की विजय और भारत की अडिग रक्षा पर  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) ने उनका आभार जताया है। इम्पा के प्रेसिडेंट अभय सिंहा ने प्रधानमंत्री को भेजे एक पत्र मे लिखा है कि गर्व और भावनाओं के साथ, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा ) के सदस्य  आपके असाधारण नेतृत्व को शैल्यूट  करते हैं और ऑपरेशन सिंदूर की गूंजती सफलता के लिए आपको और हमारे वीर सशस्त्र बलों को अपनी दिल से नमन करते हैं।

शोक और पीड़ा के समय में, हमारे देश ने निर्दोष नागरिकों की जान के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और हमने आशा के साथ आपकी ओर देखा। जब आपने हमें आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, तब हमें विश्वास था कि आपके नेतृत्व में न्याय केवल एक वादा नहीं रहेगा, बल्कि वह सीमाओं के पार गूंजेगा और ऐसा ही हुआ। उस दुश्मन को  जिसने निर्दोषों पर वार करने का दुस्साहस किया, एक शक्तिशाली उत्तर मिला, जो असाधारण सटीकता के साथ योजनाबद्ध और क्रियान्वित किया गया। अभय सिंहा ने पत्र में लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं था; यह स्वयं भारत माता की गर्जना थी, जो हर भारतीय हृदय में प्रतिध्वनित हुई।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: सत्यभामा सिंह रचित माटी के गीत का विमोचन एवं कविगोष्ठी  | Naya Sabera Network

आपका नेतृत्व हमें यह विश्वास दिलाता है कि भारत एक ऐसे नेता के संरक्षण में है, जो शक्ति, करुणा और अडिग संकल्प के साथ इस भूमि की रक्षा करता है। वर्षों से हमने अपने शांति के खिलाफ खतरों को सहा है, लेकिन अब जो हमारी सुरक्षा और स्वतंत्रता को चुनौती देंगे, उन्हें इसके परिणाम भोगने होंगे। वे अब ऐसी किसी भी दुस्साहसिकता से पहले अनेक बार सोचने को मजबूर होंगे। हमने केवल मिसाइलों को अवरुद्ध होते हुए नहीं देखा, बल्कि एक ऐसे राष्ट्र की शक्ति को देखा, जिसकी सेनाएं सतर्क, पूर्णतः तैयार , अपने लोगों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तत्पर।

आपने हर भारतीय को चाहे वह किसी दूरदराज़ गाँव में हो या किसी व्यस्त महानगर में और अधिक गर्व से खड़े होने, और अधिक आत्मविश्वास से चलने और अधिक सुरक्षित महसूस करने का अवसर दिया। हम आपको शैल्यूट  करते हैं, सर। हम अपने सशस्त्र बलों को शैल्यूट करते हैं। और हम नई भारत की भावना को शैल्यूट करते हैं निर्भीक, एकजुट और सदा गर्वित। जय हिंद!

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें