Mumbai News: बांदी का लोकार्पण संपन्न | Naya Sabera Network
मुंबई। एसजीएसएच पब्लिकेशंस (मुंबई) द्वारा प्रकाशित उपन्यास 'बांदी-द केयर टेकर' का लोकार्पण फिल्म जगत के चर्चित शख्सियत चंद्रशेखर पुसालकर द्वारा गोरेगांव (मुंबई) स्थित दादा साहेब फाल्के चित्र नगरी परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान फिल्म निर्माता ललित आर्या और फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया।
यह भी पढ़ें | National: स्टार्टअप महाकुंभ में भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान की प्रदर्शनी | Naya Sabera Network
इस उपन्यास के लेखक रांची (झारखंड) के वरिष्ठ अधिवक्ता कफ़ीलूर रहमान हैं जिन्होंने इस उपन्यास के पूर्व 'अर्धनारी - द पेन ऑफ ट्रांस वुमन' को लिखा है।
इस उपन्यास में लेखक ने संस्कारी पत्नी की खोज में भटक रहे पति की व्यथा और इसी क्रम में उसके जीवन में एक बांदी/ दासी आ जाने के बाद, जीवन में आए उतार चढ़ाव को बड़े ही कलात्मक ढंग से चित्रित किया है और इसी वजह से रोमांस, रोमांच, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर इस उपन्यास का पन्ना दर पन्ना पाठकों के जिज्ञासा को आगे बढ़ाता है। बकौल लेखक कफ़ीलूर रहमान इस उपन्यास पर आधारित एक फीचर फिल्म के निर्माण की घोषणा बहुत जल्द ही की जाएगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
|