Jaunpur News: पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करेगा जर्नलिस्ट राजन का वेब पोर्टल : हिम्मत बहादुर सिंह | Naya Sabera Network
वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने लांच किया जर्नलिस्ट राजन का पोर्टल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने जर्नलिस्ट राजन के वेब पोर्टल का शुभारंभ शनिवार को कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट राजन एक निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकार हैं। अनुराग केस में जिस तरह से उन्होंने रिपोर्टिंग की और परिवार के साथ आज भी खड़े हैं, ऐसी पत्रकारिता अब तक हमने नहीं देखी। इतनी ईमानदारी के साथ किसी परिवार के साथ खड़े होकर न्याय के लिए संघर्ष करना आज की पत्रकारिता में संभव नहीं है, लेकिन जर्नलिस्ट राजन अपनी पत्रकारिता के बदौलत अनुराग के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। जर्नलिस्ट राजन का वेब पोर्टल निश्चित रूप से पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करेगा।
Youtube, Facebook पर Journalist Rajan के Follower
वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से लाखों लोग जर्नलिस्ट राजन के यूट्यूब, फेसबुक से जुड़े हुए हैं उसी तरह से इनके वेब पोर्टल से भी लाखों की संख्या में लोग जुड़ेंगे। जौनपुर के लोग जहां जहां हैं वहां पर लोग जर्नलिस्ट राजन से जुड़ ही रहे हैं लेकिन अन्य जिलों के लोग भी जर्नलिस्ट राजन की रिपोर्टिंग के मुरीद है। एक छोटे से गांव से निकलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले जर्नलिस्ट राजन ने अब तक अपनी बेबाक रिपोर्टिंग से अपनी बेदाग छवि को बनाया है वरना आज कल के लोग तो यूट्यूब पर फर्जी, झूठी खबरें परोसकर इस पेशे को ही बदनाम करने का काम कर रहे हैं।
Journalist Rajan ने कई असहाय, गरीबों को न्याय दिलाने का किया काम
वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह ने कहा कि आज गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। जब लोग अधिकारी और सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटकर थक जाते हैं तो एक उम्मीद लेकर पत्रकारों के पास आते हैं, उन्हें विश्वास रहता है कि अगर पत्रकार का साथ उन्हें मिल जाए तो उच्चाधिकारी तक उनकी बात पहुंच जाएगी और उन्हें न्याय मिलेगा। यही प्रयास हमेशा से जर्नलिस्ट राजन का रहा है। इन्होंने पत्रकारिता के 15 वर्षों में अपनी दमदार रिपोर्टिंग से कई असहाय, गरीबों को न्याय दिलाने का काम किया है। इस मौके पर युवा पत्रकार मसूद अहमद, अंकित जायसवाल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: SBI प्रबंधक को दो दिन की मोहलत, नहीं तो एफआईआर | Naya Sabera Network
|