Jaunpur News: स्कॉर्पियो के पलटने से दो की मौत, तीन घायल | Naya Sabera Network


मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर के पास बुधवार रात्रि लगभग 11 बजे स्कॉर्पियो वाहन का आगे का चक्का निकल गया जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में ननकू (35) हरजूपुर जफराबाद, सचिन कुमार (25) खोजनपुर जफराबाद की मौके पर मौत हो गई। घायलों में राजवन (26) पुत्र दूधनाथ का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। रोहित (25) किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में उनका उपचार चल रहा है। 

चालक ब्रिजेश मौर्य छोटू को हल्की फुल्की चोट आई थी। वह अपने घर चला गया। जानकारी के अनुसार यह 4 लोग मजदूरी का काम करते हैं। बुधवार की शाम जौनपुर डीएम के आवास से काम करके बुधवार की शाम 5 बजे खाली होकर इमलो चौकिया निवासी बृजेश मौर्य जो कि स्कॉर्पियो चला रहा था।

उसके यहां काम देखकर बृजेश यादव अपनी निजी गाड़ी स्कॉर्पियो से उनको जफराबाद छोड़ने जा रहा था। जैसे ही मातापुर के पास पहुंचता है, आगे का चक्का निकल जाता है। वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाती है। काफी चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन से निकालकर 108 एम्बुलेंस द्वार जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दो लोगों को देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लाइन बाजार पुलिस ने शव को कब्ज़े लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: छात्रों ने उल्लास के साथ लगवाया टीडी का टीका | Naya Sabera Network

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें