Jaunpur News: बदलापुर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने रणजीत सिंह | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह के निर्देशन पर विकासखंड बदलापुर में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का चुनाव शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में सर्व सम्मति से हुआ। जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियों ने विचारोंपरान्त सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए अनूप सिंह, मंत्री पद के लिए सत्यम यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र मौर्य तथा संप्रेक्षक पद के लिए निशा यादव को निर्विरोध निर्वाचित किया। 

Jaunpur News Ranjit Singh became the President of Badlapur Gram Panchayat Officer Association Naya Sabera Network

नव चयनित विकासखंड बदलापुर के ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के पदाधिकारियों को सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध नें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध भी कराया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के विद्यार्थियों ने CBSE Board परीक्षा में लहराया परचम | Naya Sabera Network

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष रणजीत सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ आप सब ने संघ की जिम्मेदारी मुझे सौंपा है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरनें का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हक उनके अधिकार हुआ और सम्मान पर कदापि आंचनहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर रणजीत सिंह, निशा यादव, अनूप सिंह,सत्यम यादव, स्वतंत्र कुमार मौर्य ,कुलदीप यादव, मुकेश जायसवार, राहुल राव, प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद थे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें