Jaunpur News: ई-रिक्शा के धक्के से बूम टूटा, दो घंटे यातायात प्रभावित | Naya Sabera Network
एक माह में 2 बार जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग के फाटक का बूम टूटा
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार की शाम रेलवे फाटक (बूम) टूट गया। इससे करीब 2 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। पाइप लगाकर किसी तरह वाहनों को नियंत्रित किया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार को देर शाम रेलवे क्रॉसिंग बंद था। जौनपुर की तरफ से आ रही ई-रिक्शा ने तेज से धक्का मार दिया और बूम टूट गया मौके से ड्राइवर और टोटो को आरपीएफ प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। क्रॉसिंग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेलवे कर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली, गेटमैन ने किसी तरह स्लाइडर बूम लगाकर वाहनों को पास कराया। इसके बाद घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई और बूम की मरम्मत शुरू हुई। जब बूम टूट तो स्टेशन मास्टर मो. राशिद ने बताया कि ई-रिक्शा के धक्के से दौरान अचानक बूम टूटकर लटक गया। सूचना मिलने पर करीब दो घंटे के भीतर मरम्मत करा दी गई। इस दौरान स्लाइडर बूम के सहारे वाहनों को पास कराया गया। बूम बनने के समय स्टेशन मास्टर शशिकांत सिंह थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मृत्यु भोज संस्कार नहीं सामाजिक विकृति, कुरीति पर लगानी होंगी रोक : यशवंत सिंह | Naya Sabera Network
![]() |
Ad |