Mumbai News: ब्राह्मण समाज की एकता हेतु ऐतिहासिक संगोष्ठी का आयोजन | Naya Sabera Network

Mumbai News Historical seminar organized for unity of Brahmin community Naya Sabera Network
समाज की गरिमा, संस्कृति और संगठन के नवप्रयास का साक्षी बना मुंबई का सांताक्रूज़

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वावधान में, समाज की एकता, जागरूकता और गरिमा के उद्देश्यों को लेकर 22 मई 2025 को सायं 4:00 बजे तिवारीस सरस्वती क्लासेस, सांताक्रूज़ (पूर्व), मुंबई में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह विशेष आयोजन परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री युगल किशोर तिवारी के सान्निध्य में, तथा महाराष्ट्र राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रो. दयानंद तिवारी जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कोने-कोने से पधारे ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन, चिंतक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर देवेंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार उपाध्याय, भारत शुक्ला, प्रेमनाथ त्रिपाठी, सुशील योगी, विकास तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

Mumbai News Historical seminar organized for unity of Brahmin community Naya Sabera Network

युगल किशोर तिवारी ने कहा, “ब्राह्मण समाज का दायित्व केवल अपने समाज तक सीमित नहीं है, यह राष्ट्र की चेतना का वाहक है। आज समय की पुकार है कि हम अपनी जड़ों की ओर लौटें, संगठन की शक्ति को पहचानें, और सांस्कृतिक पुनर्जागरण में अग्रणी भूमिका निभाएँ।”

यह भी पढ़ें | UP News: डॉ. ज्योति ने बरेली कॉलेज में शिक्षण के साथ ही खिलाड़ी के रूप में भी नाम कमाया | Naya Sabera Network

प्रो. दयानंद तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा, “भगवान परशुराम की तपस्या और संकल्प हमें प्रेरणा देते हैं कि हम देशभर में ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में बाँधें। यह परिषद समाज को एकजुट करने की दिशा में एक दृढ़ कदम है। श्री युगल किशोर तिवारी जी का मार्गदर्शन हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है।”

सभी वक्ताओं ने समाज में संवाद, संगठन और सांस्कृतिक गतिविधियों के सतत आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का समापन “एकता, संस्कृति और सशक्त समाज” के संकल्प के साथ हुआ, जहाँ उपस्थित जनसमुदाय ने प्रतिज्ञा ली कि वे ब्राह्मण समाज की गरिमा और संस्कृति की रक्षा हेतु सदैव संगठित रहेंगे और इस विचारधारा को देशभर में फैलाएंगे। इस अवसर पर श्री युगल किशोर तिवारी जी का गरिमामय स्वागत पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिह्न द्वारा किया गया।

Admissions Open – Session 2025-26 Mount Litera Zee School 📍 School Address Mount Litera Zee School, Jaunpur 📞 Contact 7311171181 7311171182 Naya Sabera Network
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें